[ad_1]
शाहगंज थाना
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के नरीपुरा, शाहगंज स्थित नगला कड़ेहरू में बृहस्पतिवार को दबंग ने दान की गई मंदिर-बगीची पर कब्जे का प्रयास किया। आरोप है कि पुलिस ने महिलाओं व बच्चों को बगीची में बंद करके ताला लगा दिया। मौके पर पहुंचे विधायक डॉ. जीएस धर्मेश ने पुलिस आयुक्त से शिकायत की। इसके बाद विधायक भगवान सिंह कुशवाह भी पहुंच गए। दोनों विधायकों के अड़ जाने पर पुलिस ने बगीची का ताला तोड़ा। विधायकों का आरोप है कि पुलिस ने भूमाफिया से मिलकर कब्जे की कोशिश की। निर्दोषों का उत्पीड़न किया गया।
घटना दोपहर करीब एक बजे की है। विधायक जीएस धर्मेश का आरोप है कि पुलिस कब्जा कराने इलाके के दबंग के साथ गई थी। उन्होंने बताया कि करीब 45 साल पहले कड़ेहरू कुशवाह ने 300 गज जमीन दान में दी थी। दान पत्र में यह साफ लिखा था कि जमीन मंदिर व धर्मशाला के लिए दान की गई है। इसका उपयोग कड़ेहरू के परिवारीजन कर सकते हैं मगर विक्रय नहीं कर सकते हैं। यह समाज को समर्पित किया गया है।
विधायक ने आरोप लगाया कि इलाके के एक व्यक्ति ने कड़ेहरू परिवार के किसी सदस्य से जमीन का बैनामा करा लिया। जमीन पर कुशवाह समाज का मंदिर, धर्मशाला व बगीची है। यहां बच्चे खेलते भी हैं। आरोप है कि दबंग थाना शाहगंज पुलिस के साथ पहुंचा और बगीची के गेट पर ताला डाल दिया। अंदर महिलाएं और बच्चे मौजूद थे। विरोध करने पर पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में ले लिया। पता चलने पर विधायक डॉ. धर्मेश मौके पर पहुंचे। उन्होंने विधायक भगवान सिंह कुशवाह के साथ मिलकर पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह से शिकायत की। उन्होंने एलान किया कि जब तक महिलाओं व बच्चों को मुक्त नहीं किया जाएगा, वो मौके पर रहेंगे। शाम को पुलिस ने मंदिर बगीची का ताला तोड़ा। इसके बाद महिलाएं व बच्चे बाहर आ सके।
ये भी पढ़ें – आगरा में आई बेहद सस्ते फ्लैटों की स्कीम: पहले आओ-पहले पाओ तर्ज पर मिलेगा घर, जल्द शुरू होगें रजिस्ट्रेशन
लखनऊ करेंगे शिकायत
विधायक का कहना है कि जमीन पर पुलिस से सेटिंग करके किस तरह कब्जा किया जाता है। यह उन्होंने अपनी आंखों से देखा। इलाका उनके विधान सभा क्षेत्र में आता है। वह पुलिस की कार्यप्रणाली की शिकायत लखनऊ में मुख्यमंत्री से करेंगे। पूर्व में भी एक अधिकारी से सेटिंग करके आरोपी दबंग ने कब्जे का प्रयास किया था। तब उन्होंने अधिकारी की शिकायत एडीशनल सीपी केशव चौधरी से की थी।
[ad_2]
Source link