[ad_1]
विस्फोटक सामग्री रखने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक घर से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है। मौके पर विस्फोटक के साथ-साथ प्रतिबंधित डेटोनेटर भी मिले हैं। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी पहाड़ों में विस्फोट करके खनन करते थे। पुलिस ने विस्फोटक का नमूना जांच के लिए फॉरेंसिक लैब (एफएसएल) भेजा है।
मामला खेरागढ़ थाना क्षेत्र के मिर्चपुरा गांव का है। थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि गांव चारों ओर से पहाड़ियों से घिरा है। यहां अरावली शृंखला की पहाड़ियां हैं। गांव के बंटू के मकान में विस्फोटक का जखीरा होने की सूचना पर पुलिस टीमों ने बम डिस्पोजल स्क्वायड, डॉग स्क्वायड और फायर सर्विस की टीम को लेकर घेराबंदी की। मौके से बंटू, किशन सिंह और प्रेम सिंह को पकड़ा गया। मकान में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जमा कर रखी गई थी।
पहाड़ियों को तोड़ने में करते थे उपयोग
बताया कि बरामद विस्फोटक सामग्री में ढाई पैकेट स्लरी एक्सप्लोसिव क्लास-दो (6.95 किग्रा), अमोनियम फॉस्फेट सल्फेट (140 किग्रा), ब्लैक दानेदार मिश्रण विस्फोटक (95 किग्रा), सेफ्टी फ्यूज (10 बंडल), लाल रंग का डेटोनेटिंग कार्ड कोडेक्स जैसे दो बंडल, डेटोनेटर नॉन इलेक्ट्रिक नंबर-आठ (तीन पैकेट) (421 पीस) बरामद हुए हैं। पुलिस ने सभी सामग्री का वजन 242 किग्रा बताया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इस विस्फोटक सामग्री से पास के पहाड़ियों को तोड़ने का काम करते हैं। टूटे पत्थरों को बेचकर जीविका चलाते हैं।
राजस्थान से लाया गया विस्फोटक
आरोपियों ने बताया कि वह खनन करने के लिए डेटोनेटर और अन्य विस्फोटक सामग्री राजस्थान से लेकर आते हैं। पुलिस ने बताया कि विस्फोटक काला और सफेद रंग में था। अमोनियम सल्फेट और दूसरा बरामद विस्फोटक काला दानेदार है। विस्फोटक का नमूना लेकर जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला में भेजा गया है। पुलिस को डेटोनेटर भी मिले हैं। अगर विस्फोट होता तो गांव ही नहीं आसपास के इलाके भी उड़ जाते। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
[ad_2]
Source link