[ad_1]
राज्यमंत्री और दरोगा के बीच तीखी नोकझोंक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में पूर्व राज्यमंत्री एवं वर्तमान विधायक और दरोगा के बीच वाद-विवाद का वीडियो सामने आया है। मंत्री साहब किसी मामले की पैरवी के लिए थाना पहुंचे थे। यहां दरोगा ने उनकी बात सुनने की बजाय बहस करने लगे। किसी ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया।
दरअसल, जीएस धर्मेश, आगरा कैंट विधानसभा सीट से विधायक हैं। पूर्व मंत्री व विधायक डाॅ. जीएस धर्मेश मंगलवार को थाना सदर गए थे। थाने में प्रभारी निरीक्षक नहीं मिले। लाल कुर्ती चौकी के प्रभारी दरोगा बैठे हुए थे। आरोप है कि दरोगा ने माननीय के बुलाने पर आना जरूरी नहीं समझा। विधायक खुद गए तो भी तवज्जो नहीं दी। यह तक कह दिया कि तुम्हारी गुलामी करने के लिए नहीं बैठा हूं। मामले में चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर किया गया है।
‘तुम्हारी गुलामी करने के लिए नहीं बैठा हूं’
विधायक धर्मेश ने बताया कि मंगलवार सुबह पुलिस लाइन में एक कार्यकर्ता मिला था। उसने पुलिस केस के बारे में बताया। केस की जानकारी के लिए वह थाना सदर गए थे। थाने के बाहर गाड़ी में बैठे हुए थे। उस समय इंस्पेक्टर नहीं थे। इस पर थाने में खड़े सिपाही से कहा कि जो भी दरोगा हों, उन्हें बुला दें। मगर, सिपाही भी कार्यालय में जाकर बैठ गया। उन्होंने अपने गनर को भेजा। वो गया। उनके बारे में बताया। तब भी कोई नहीं आया।
इस पर वो गाड़ी से उतरकर थाने के कार्यालय में गए। कार्यालय में लाल कुर्ती चौकी प्रभारी मुकेश कुमार बैठे हुए थे। उन्होंने पूछा कि दो बार बुलाने पर भी क्यों नहीं आए। इस पर दरोगा भड़क गए। कहा कि तुम्हारी गुलामी करने के लिए नहीं बैठा हूं। इसके बाद जोर-जोर से चिल्लाने लगे। इस पर वह बाहर चले गए। मामले की जानकारी विधायक ने पुलिस आयुक्त को दी। दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
वीडियो हुआ वायरल
विधायक और दरोगा के बीच बातचीत का वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें विधायक फोन पर बात कर रहे हैं। पुलिस अधिकारी से दरोगा की शिकायत कर रहे हैं। इसमें विधायक कह रहे हैं कि वरना बताओ क्या बोलें। दरोगा कह रहे हैं कि हमने आपको आते हुए देखा ही नहीं। विधायक कहते हैं कि आपने देखा था। गनर ने भी बताया। दरोगा कहते हैं कि मैं बयान लिख रहा। आपको जो दबाव बनाना है। बना लीजिए।
[ad_2]
Source link