[ad_1]
कार में जमीं बर्फ दिखाता युवक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी होने से मैदानी इलाकों में भी कड़ाके की सर्दी बनी हुई है। इसका असर भरतपुर जिले में भी देखने को मिल रही है। यहां कई क्षेत्रों में ठंड का आलम यह रहा कि घर के बाहर खड़ी कार की छतों में, खेतों में, बर्फ जम गई।
ऐसी की एक तस्वीर जिले के बयाना से सामने आई है। बयाना सहित उपखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में सोमवार की सुबह गलन भरी सर्दी रही। बयाना में इसे मौसम की सबसे सर्द रात बताई जा रही है। सुबह लोग जागे तो घर के बाहर खड़ी कारों की छतों पर बर्फ की परत जमी दिखाई दी। खेतों और मैदानों में पाले की चादर नजर आई।
किसान पाले से फसलों और सब्जियों में नुकसान होने की संभावना जता रहे हैं। मॉर्निंग वॉक पर जाने वाले लोगों ने बताया कि सुबह काफी गलन थी। नगला भांड निवासी संदीप कसाना ने बताया कि घर के बाहर खड़ी उनकी कार की छत पर बर्फ की परत जम गई। इसके अलावा अन्य लोगों की गाड़ियों पर भी कुछ इस तरह की बर्फ जमी दिखाई दी।
नगला शीशों निवासी रवि सैनी ने बताया कि खेतों में फसलों और सब्जियों पर पाले की परत बन गई। उधर, मौसम विभाग के अनुसार दो-तीन दिन तक तेज सर्दी के ऐसे ही हालात बने रहने के आसार हैं। हालांकि दिन में धूप खिलने से लोगों को गलन से कुछ राहत जरूर मिली।
[ad_2]
Source link