[ad_1]
मैनुपरी। जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा को लेकर सोमवार को केंद्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक की। डीएम ने कहा कि परीक्षाओं को नकल विहीन, शांतिपूर्वक एवं सुचिता के साथ संपन्न कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। बोर्ड परीक्षा में यदि नकल होते पाई गई तो संबंधित केंद्र व्यवस्थापक और शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे क्रियाशील रखे जाएं। डीएम ने कहा कि 16 फरवरी से शुरू होने वाली परीक्षाओं के लिए केंद्र व्यवस्थापक सारी तैयारियां पूरी कर लें। सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे क्रियाशील रहें। परीक्षा की सुचिता भंग हुई या नकल का प्रयास हुआ तो संबंधित केन्द्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराकर जेल भेजने की कार्रवाई होगी। डीएम ने साफ तौर पर कहा कि नकल किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं होगी। नकल विहीन परीक्षा कराने की जिसे जो जिम्मेदारी सौंपी है, वह उसे निभाए अन्यथा दंड भुगतने को तैयार रहे। उन्होंने उप जिलाधिकारियों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों का तत्काल निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाएं देख लें, परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों की मूल-भूत सुविधाओं के साथ-साथ विशेष तौर पर स्टांग रूम का गहनता से निरीक्षण करें। स्ट्रॉग रूम में दो अलमारी डबल लॉक उपलब्ध रहें, सुनिश्चित कराएं।
डीएम ने चेतावनदी देते हुए कहा कि यदि किसी के मन में शंका है या परीक्षा में नकल कराने का कोई भ्रम है तो दूर कर ले यदि किसी ने नकल जैसे घिनौने कृत्य में सम्मलित होने का प्रयास भर किया तो वह सुरक्षित नहीं बचेगा। उन्होंनेे कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों, संभ्रांत शिक्षकों, पुलिस प्रशासन के कंधों पर परिषदीय परीक्षा-2023 को शांतिपूर्वक, नकल विहीन संपन्न कराने की जिम्मेदारी है, परीक्षा को पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने में सबको सहयोग करना होगा। उन्होने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि उनके क्षेत्र के जिन अध्यापकों की ड्यूटी बोर्ड परीक्षाओं में लगी है, उन सभी शिक्षकों की निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर समय से उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। यदि कोई शिक्षक ड्यूटी पर न आए तो परीक्षा में बाधा मानते हुए उसके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर, भोगांव, किशनी, घिरोर, नवोदिता शर्मा, अंजलि सिंह, आरएन वर्मा, शिव नारायण, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका गुप्ता, प्राचार्य डॉयट नरेंद्र पाल सिंह भी मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link