[ad_1]
कासगंज। जिले में होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। नकल पर अंकुश के लिए कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। नकल कराने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कराए जाने की शासन व स्थानीय स्तर के अधिकारी तैयारी कर रहे हैं। वहीं परीक्षा के दौरान कहीं पर भी नकल में संलिप्त मिलने वाले माफिया के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की जाएगी।
यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 69 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इन केंद्रों पर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 42 हजार से अधिक विद्यार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा के लिए जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए जा चुके हैँ। इसके साथ ही स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी सभी केंद्रों पर तैनात हो चुके हैं।
प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक वाह्य केंद्र व्यवस्थापक भी लगाया जाएगा, जिससे नकल विहीन ओर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा को कराया जा सके। इसके साथ ही सचल दल बनाने की तैयारी भी चल रही है। कंट्रोल रूम बनाकर सभी परीक्षा केंद्रों के सीसीटीवी कैमरों को जोड़ने का कार्य पूरा कर लिया गया है।
परीक्षा में नकल रोकने पर पूरा फोकस है। यदि नकल करते पकड़े जाने एवं नकल कराने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। नकल माफियाओं पर गैंगस्टर के साथ रासुका लगेगी।
– एसपी सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक
[ad_2]
Source link