[ad_1]
बैंक में तैनात सराफ ने किया खेल: नकली जेवर रखवाकर दिलाया लाखों का लोन
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में केनरा बैंक की शाखा में सोने के जेवरात की जांच के लिए नियुक्त दो सराफ ने ही 34.68 लाख रुपये का गबन कर दिया। नकली सोने के जेवरात की जांच कर अधिक वजन और कीमत बताकर मजदूरों के नाम पर ऋण पास करा दिया। पता फर्जी दिया गया। बैंक में किस्त नहीं जमा होने पर ऋणदाताओं को नोटिस भेजे गए। मगर, पते पर वो नहीं मिले। इससे मामला खुल गया। बैंक के सहायक महाप्रबंधक ने दोनों सराफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस विवेचना कर रही है।
मुकदमे में दो आरोपियों को किया गया नामजद
मामला हरिपर्वत थाना क्षेत्र का है। यहां केनरा बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय के सहायक महाप्रबंधक मुरबाग सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का आरोप है। सराफ देवरी रोड निवासी गिरीशचंद और नगला पदी निवासी प्रदीप कुमार वर्मा को नामजद किया है। बैंक स्वर्ण योजना के तहत लोगों को सोने के जेवरात रखने पर ऋण देता है। जेवरात की शुद्धता की जांच कर कीमत का आकलन बैंक में नियुक्त सराफ करते हैं। इसके बाद ही ऋण दिया जाता है।
यह भी पढ़ेंः- 45 की उम्र में हुआ प्यार: युवक को पीटा, उसकी बीबी व घर पर कर लिया कब्जा, समाज से मिले ताने तो उठाया
[ad_2]
Source link