[ad_1]
किसान क्रेडिट योजना (प्रतीकात्मक तस्वीर)
– फोटो : istock
विस्तार
जिले के सैंया थाना क्षेत्र के सोरा गांव का मामला है। गांव निवासी किसान राकेश सेतिया ने बैंक से केसीसी ऋण लिया था। आर्थिक तंगी के कारण ऋण समय पर नहीं चुका पाया। इस पर श्रेयस ग्रामीण बैंक ने उसके खेत की नीलामी के लिए खेत पर लाल झंडे लगा दिए हैं।
इससे किसान और उसका परिवार बेहद परेशान है। वह बैंककर्मियों से पैसे आते ही ऋण चुका देने की बात कहता रहा, लेकिन किसी ने एक नहीं सुनी। जब से खेत में नीलामी का बोर्ड लगा है तब से घर में रोटी का एक निवाला किसी के गले से नीचे नहीं उतर रहा है। रह-रहकर बस खेत दिखाई देता है और आने वाले भविष्य में दो वक्त की रोटी का संकट।
शुक्रवार को इसकी जानकारी किसान यूनियन के पदाधिकारियों को मिली। इसके बाद किसान नेता गांव पहुंचे। उन्होंने किसान से बात करके जानकारी ली। उन्होंने कड़े लहजे में चेताया कि यदि गरीब किसान की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो जी-20 के मेहमानों को आगरा में घुसने नहीं देंगे।
किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष रणवीर सिंह ने कहा कि सरकार पूंजीपतियों का लोन माफ कर देती है। किसानों का शोषण कर रही है। इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। जिलाध्यक्ष राजवीर लवानियां ने कहा कि समाधान जल्द नहीं हुआ तो व्यापक विरोध होगा। हरियाणा के युवा अध्यक्ष रवि आजाद भी इस मौके पर पहुंचे। उन्होंने इंसाफ दिलाने तक लड़ाई का भरोसा दिया। जयपाल सिंह, प्रधान सुखपाल सिंह, सत्यपाल राणा, तातीराम जादौन, किशन वीर सिंह, इदु खान, मनोज आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link