[ad_1]
मां-बेटी को पीटता युवक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के टेढ़ी बगिया स्थित कांशीराम आवास योजना में गुरुवार को एक युवक ने मां-बेटी को बेरहमी से पीटा। विरोध करने पर जमीन पर गिराकर लात मारी। बाल पकड़कर खींचा। थप्पड़ भी मारे। मां और बहन को बचाने के लिए मासूम चीखता रहा। बाद में लोगों ने आकर बीचबचाव कराया। युवक धमकी देकर भाग गया। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। आरोपी की तलाश की जा रही है।
थानाध्यक्ष ट्रांस यमुना सुमनेश विकल ने बताया कि कांशीराम आवास की मेहरुनिशा ने शिकायत की है। उन्होंने बताया कि बुधवार शाम को पति आशिक को पड़ोस में रहने वाले अरुण ने धमकी दी थी। विरोध पर पीटा था। तब से पति लापता हैं। रात भर तलाशने पर भी नहीं मिले। बृहस्पतिवार दोपहर 12 बजे 17 साल की बेटी लाली अरुण से पिता के बारे में पूछने गई थी।
आरोप है कि उसने उसे पीटना शुरू कर दिया। आवाज सुनकर वह बचाने पहुंचीं तो उसने उन्हें भी पीटा। दोनों ने बचने की कोशिश की, लेकिन वो बेरहमी से पीटता रहा। इसी बीच बेटा भी आया लेकिन वो उन्हें बचा नहीं पाया। शोर सुनकर आए लोगों ने अरुण को रोका। उन्होंने 112 पर कॉल किया। थाना से पुलिस पहुंच गई लेकिन आरोपी नहीं मिला। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला खंदौली क्षेत्र का है। पीड़ित को खंदौली थाना में तहरीर देने के लिए बोला गया है। हालांकि आरोपी की तलाश की जा रही है। घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है।
ये भी पढ़ें – अग्निवीर 2023: चार दिसंबर से शुरू हो रही 12 जिलों के अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया, देखें जिलेवार कार्यक्रम
[ad_2]
Source link