[ad_1]
विस्तार
एटा के थाना जैथरा में युवक ने पत्नी को शादी के दो वर्ष बाद दूसरे युवक के साथ भेजने और दूसरे युवक से रुपये लेकर शादी करने की रिपोर्ट लिखाई है। आरोप लगाया कि पत्नी को पाने के लिए कई बार गांव में पंचायत भी कराईं। लेकिन रकम के लालच में पत्नी की शादी दूसरे के साथ कर दी गई।
ये है मामला
जिला कासगंज थाना सिढ़पुरा क्षेत्र के गांव दामरी निवासी सिंटू सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें कहा कि उसकी शादी शशि निवासी खेतूपुरा थाना जैथरा से हुई थी। शादी के बाद पत्नी के भाई देवराज व देशराज और चाचा प्रमोद ने एक लाख रुपये उधार लिए थे। शादी के दो वर्ष में पत्नी महज दो बार ही ससुराल आई। इसके बाद उसे नहीं भेजा गया तो गांव में पंचायतें कराईं। उसके भाइयों ने और रकम देने की मांग रखी।
ये भी पढ़ें – सीएम योगी तक पहुंची दुखियारी मां की पुकार: करोड़ों की जायदाद, चार जवान बेटे, फिर भी ठिकाना है वृद्धाश्रम
[ad_2]
Source link