[ad_1]
सांड़
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
आगरा-जगनेर रोड स्थित थाना मलपुरा क्षेत्र के धनौली में सांड़ ने 70 वर्षीय बुजुर्ग को टक्कर मार दी। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।धनौली के दयालनगर निवासी 70 वर्षीय इस्लाम धौलपुर के राजौरा गांव के मूल निवासी हैं। वह अपने पुत्र नूरी, पुत्रवधु गुलफ्शा और पौत्र के साथ रहते थे।
इस्लाम बेटे नूरी के साथ ठेल से फेरी लगाकर कपड़े बेचते थे। शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे इस्लाम गली में ठेल पर कपड़े रख रहे थे, उसी बीच सामने से सांड़ दौड़ता हुआ आया, उसके उसके पीछे कुत्ते भौंक रहे थे। इस्लाम संभल पाते इससे पहले सांड़ ने उनको सींग मार दिया। इससे वे सड़क पर गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
उनकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि सांड़ के हमले में बुजुर्ग की मौत की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। परिजन ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। लेखपाल और नायब तहसीलदार को जानकारी दी है।
[ad_2]
Source link