[ad_1]
तुम मां हो, तुम ऐसा कैसे कर सकती हो, मां कभी कुमाता नहीं हो सकती है. तुम्हे धिक्कार है, ऐसा ही लोग जगदीशपुरा की रहने वाली नीलम को बोल रहे हैं. वहीं नीलम ने मजबूरी में आकर बच्चे को बेचने का फैसला तो ले लिया लेकिन वह अब उसे सीने से लगाने के लिए दर-दर भटक रही है. उसका कसूर सिर्फ इतना था कि पति के पास पैसे नहीं थे और डॉक्टर ने गर्भ में पल रहे बच्चे को मृत बताकर ऑपरेशन की सलाह दे डाली. ऐसे में उससे एक माया नाम की महिला मिली जिसने ऑपरेशन का खर्चा उठाने के बदले बच्चे को मांगा. सौदा तय हो गया और बच्चा जिंदा और नॉर्मल डिलिवरी से ही पैदा हो गया. अब बात आती है नीलम के वायदे की. उसने पैदा होते ही कलेजे के टूकड़े को वायदे के अनुसार माया को सौंप दिया.
[ad_2]
Source link
बिलखते हुए मां बोली, लौटा दो मेरा लाल, मुझसे गलती हो गई जो बेच दिया
previous post