[ad_1]
जामा मस्जिद में शहर मुफ्ती से खींचतान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा की शाही जामा मस्जिद प्रकरण में अब शहर मुफ्ती अब्दुल खुबैब रूमी के समर्थकों ने मस्जिद इंतजामिया कमेटी के उपाध्यक्ष शरीफ काले सहित 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। बलवा, गालीगलौज और धमकी देने के आरोप हैं। दो दिन पूर्व इंतजामिया कमेटी की ओर से शहर मुफ्ती सहित 6 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
ये लगाया गया था आरोप
शहर मुफ्ती रविवार दोपहर शाही जामा मस्जिद में लोगों के धार्मिक मामलों को सुलझाने के लिए गए थे। जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी के पदाधिकारियों ने शहर मुफ्ती पर गैर कानूनी तरीके से लोगों को एकत्रित कर सभा करने और नई परंपरा शुरू करने का आरोप लगाया था। इसे लेकर कमेटी के पदाधिकारियों और शहर मुफ्ती के समर्थकों में विवाद हुआ। कमेटी के सदस्य अरशद की ओर दर्ज कराए मुकदमे में शहर मुफ्ती उनके बेटे, हाजी बिलाल, अली खान समेत चार नामजद और 50-60 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया है।
ये भी पढ़ें – खुशखबर: ईदगाह और आईएसबीटी स्टेशन बनेंगे बस पोर्ट, प्रस्ताव तैयार; मिलेंगी ये सुविधाएं
दर्ज कराई गई रिपोर्ट
मामले में शहर मुफ्ती के समर्थकों बिलाल असलम, मोहम्मद फैसल, जीशान निजाम की ओर से इंतजामिया कमेटी के पदाधिकारियों ने रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया कि शहर मुफ्ती जामा मस्जिद परिसर स्थित अपने कार्यालय दारूल इफ्ता में बैठकर समाज के लोगों की मजहबी समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण कर रहे थे। इसी दौरान मोहम्मद शरीफ उर्फ काले, हाजी पठान उसके तीनों पुत्र टीनू, जीशान, सद्दाम और वसीम वहां पहुंच गए। शहर मुफ्ती से गालीगलौज और अभद्रता की। इस दौरान वहां पुलिस भी मौजूद थी। इस मामले में एसीपी छत्ता आरके सिंह ने बताया कि मोहम्मद शरीफ, हाजी पठान, उनके बेटों समेत छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें – आगरा: जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद युवक ने की आत्महत्या, वजह तलाश रही पुलिस
[ad_2]
Source link