[ad_1]
बारिश से सड़कें बनीं नहर: लाखों से बनाई गईं, जलनिकासी नहीं होने से गड्ढों में हो रहीं तब्दील
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में आवागमन की सुविधा के लिए लाखों कीमत की सड़कें बनाई गईं लेकिन जलनिकासी की व्यवस्था नहीं किए जाने से सड़कों पर तथा सड़क किनारे जलभराव हो रहा है। जलभराव होने से जहां सड़कें खराब हो रही हैं वहीं लोगों को अवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रीय लोगों की मांग के बाद भी जलनिकासी के इंतजाम नहीं किए जाने से उनमें आक्रोश व्याप्त होने लगा है।
शहरी क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग द्वारा राहगीरों की सुविधा को देखते हुए सड़कें तो बना दी गईं। लेकिन जलनिकासी के लिए सड़कों के किनारे नाला अथवा नालियों का निर्माण नहीं कराया गया है। जलनिकासी की व्यवस्था नहीं होने से घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़कों पर जमा रहता है।
[ad_2]
Source link