[ad_1]
बारिश का कहर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा जिले में बारिश की वजह से रविवार की सुबह दो जगहों पर छत गिर गई। हादसे में पांच साल की बच्ची की मौत हो गई। जबकि बच्ची की मां, भाई, चाची और चचेरा भाई घायल हो गए। वहीं दूसरे हादसे में चार बहनें घायल हुई हैं। घायलों को मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया गया।
थाना निधौली कलां क्षेत्र के गांव नगला खिल्ली निवासी मुनेश कुमार के मकान की छत रविवार की सुबह करीब 6 बजे गिर गई। इस हादसे में पांच वर्षीय बेटी अंशिका की मौत हो गई। जबकि बच्ची की मां जयंती देवी, भाई देवकांत, चाची अनीता और चचेरा भाई हिमांशू घायल हो गए। घायल मां और भाई को मेडिकल कॉलेज लाया गया। जबकि चाची और चचेरे भाई का निजी चिकित्सक के पास भर्ती कराया। मृत बच्ची के चाचा मुकेश कुमार ने बताया कि हादसा रविवार की सुबह करीब 6 बजे हुआ। उस समय बच्चे सो रहे थे, जबकि भाभी जागकर घर का कार्य कर रही थी। तभी अचानक से छत गिरी और सभी दब गए।
ये भी पढ़ें – UP: ‘मौत’ के आधा घंटे बाद जीवित हुए भाजपा नेता, परिवार वाले रो रहे थे, तभी जागी चेतना और खोलीं आंखें
किसी तरह से मलबा हटाकर सभी को निकाला गया। पहले निजी चिकित्सक के पास लेकर गए। यहां पर बच्ची को मृत बता दिया गया। जबकि अन्य घायलों को मेडिकल कॉलेज लेकर आए और भर्ती कराकर इलाज कराया जा रहा है। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह हादसा होने से एक बच्ची की मौत हुई है। जबकि घायलों को परिजन की ओर से भर्ती कराकर इलाज कराया जा रहा है। बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है।
वहीं थाना बागवाला क्षेत्र के गांव जीसुखपुर में रविवार की सुबह करीब 10 बजे छत गिरने से बालिका अन्नू, इसकी छोटी बहनें तमन्ना, शिल्पी और राधिका घायल हुई हैं। घायल बच्चियाें की दादी गुड्डी देवी ने बताया कि बेटा उपेंद्र की दो माह पहले जयपुर में मौत हो गई थी। इकलौते बेटे पर चार बेटियां थी। 15 दिन पहले ही बेटा हुआ है। अचानक हादसा होने से चारों नातिन घायल हुई हैं।
[ad_2]
Source link