[ad_1]
आलू लदे ट्रक को हरी झंडी दिखाते सीडीओ
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में आलू की सबसे बड़ी बेल्ट खंदौली का आलू दुबई, कतर और मलेशिया के लोगों की थाली में सजेगा। आगरा से छह हजार क्विंटल आलू इन तीनों जगहों को निर्यात किया गया है। शनिवार को सीडीओ ए. मणिकंडन ने आलू से भरे ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। किसानों को निर्यात में आलू का भाव 900 रुपये प्रति क्विंटल मिला है।
उप निदेशक उद्यान कौशल किशोर ने बताया कि आलू किसानों को उपज की सही कीमत दिलाने के लिए उद्यान विभाग एवं उप्र राज्य औद्यानिक सहकारी विपणन संघ के सहयोग से सिद्धि विनायक एग्री प्रोसेसिंग खंदौली ने छह हजार क्विंटल आलू अन्य देशों को निर्यात किया है। तीन हजार क्विंटल आलू मलयेशिया और 3 हजार क्विंटल आलू दुबई एवं कतर को भेजा गया है।
गुजरात से अन्य देशों को भेजा जाएगा
आलू आगरा से हिम्मतनगर गुजरात गया है। वहां से मुद्रा पोर्ट गुजरात के माध्यम से अन्य देशों को निर्यात होगा। यह एलआर वैरायटी का आलू 900 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बिक्री हुआ है। कृषि उत्पादन मंडी टूंडला रोड से आलू के ट्रकों को सीडीओ ने रवाना किया। इस दौरान एसके सुमन, शिव कुमार राघव, मोहन सिंह चाहर, मनोहर चौहान, प्रदीप अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link