[ad_1]
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में बुधवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे सड़क हो गया। यहां दो बाइकों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन छात्रों सहित छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दो की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
हादसा खेरागढ़ थाना क्षेत्र में भिलावली मोड़ के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास हुआ। यहां चीत निवासी सोनू, सचिन और मोहित बाइक से खेरागढ़ की ओर से आ रहे थे। सामने की एक दूसरी बाइक पर महमदगढ़, रसीलपुर निवासी दाऊजी अपनी पत्नी और मां के साथ आ रहे थे।
पुलिस ने घायलों को सीएचसी भेजा
पेट्रोल पंप के पास अचानक से एक बाइक पंचर हो गई और उसकी हवा निकल गई। इससे वह असंतुलित होकर सामने से आ रही दूसरी बाइक से भिड़ गई। सड़क हादसे में दोनों बाइक पर सवार सभी लोग घायल हो गए। घटना देखकर आसपास के लोग भागकर पहुंचे। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को सीएचसी भेजा। यहां सोनू और सचिन की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने हायर सेंटर, आगरा के लिए रेफर कर दिया।
परीक्षा देकर लौट रहे थे छात्र
हादसे में घायल सचिन, सोनू और मोहित तीनों हाईस्कूल के छात्र हैं। उनकी बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं। उनका सेंटर अटा भोपुर स्थित श्री रामकृष्ण आदर्श इंटर कॉलेज में है। वह अंग्रेजी प्रथम का पेपर देकर घर लौट रहे थे। रास्ते में हादसे का शिकार हो गए।
[ad_2]
Source link