[ad_1]
सुप्रसिद्ध बांकेबिहारी मंदिर के दर्शन के लिए पहुंच रहे श्रद्धालुओं को मिनटों का रास्ता घंटों में तय करना पड़ रहा है। विद्यापीठ चौराहा से बांकेबिहार मंदिर की दूरी राहगीरों के लिए महज 10 मिनट की है, लेकिन श्रद्धालु भीड़ के चलते यह दूरी दो से ढाई घंटे में तय कर पा रहे हैं।
दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश समेत देश के कोने-कोने से अधिक मास में अपने आराध्य दर्शन के लिए भक्तजन आ रहे हैं। मंदिर के द्वार में प्रवेश करते ही मंदिर के चौक और पीछे के चबूतरे पर पैर रखने को भी जगह नहीं है।
धक्का मुक्की और दमघोंटू भीड़ के दबाव के बीच श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं। मंदिर जयकारों से गुंजायमान हो रहा है।
इसके अलावा नगर के निधिवन, ठा. राधावल्लभ मंदिर, ठा.राधादामोदर, ठा.राधारमण मंदिर, ठा. श्यामसुन्दर मंदिर, शाहजी मंदिर, रंगजी मंदिर आदि मंदिरों में भी भक्तों का तांता लगा है।
[ad_2]
Source link