[ad_1]
बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर: सांसद हेमामालिनी बोलीं-भक्तों को सहज होंगे आराध्य के दर्शन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
तीर्थनगरी मथुरा के वृंदावन में श्री बांके बिहारी मंदिर में कॉरिडोर के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। इस पर जिले से सांसद हेमामालिनी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि कॉरिडोर के बनने से रास्ते चौड़े और साफ हो जाएंगे। इससे लाखों श्रद्धालुओं को ठाकुर बांकेबिहारी के अच्छी तरह से बिना किसी अड़चन के दर्शन होंगे।
उन्होंने कहा कि कॉरिडोर बनने से ठाकुरजी के सहज ही दर्शन हों सकेंगे। इतना ही नहीं बांकेबिहारी कॉरिडोर सुंदर बनेगा, जो कि भक्तों के लिए बहुत ही दर्शनीय होगा। उन्होंने बांकेबिहारी मंदिर क्षेत्र में रह रहे लोगों को इंगित करते हुए कहा कि जो लोग यह सोच रहे हैं कि बांकेबिहारी कॉरिडोर बनने पर उनका क्या होगा ? यह बात निश्चित है कि उनके लिए भी अच्छा ही होगा।
यह भी पढ़ेंः- बांके बिहारी मंदिर: हादसे का मर्म जान गौरव के ‘विवेक’ ने रखी थी कॉरिडोर की नींव, सीएम योगी ने दी थी जिम्मेदारी
सांसद हेमामालिनी ने कहा कि वृंदावन के पर्यटन को लगातार बढ़ावा मिल रहा है। लाखों श्रद्धालु बांकेबिहारी के दर्शन करने के लिए आ रहे हैं। कॉरिडोर बनने के बाद इसका और विस्तार होगा। कहा कि कॉरिडोर के साथ-साथ ब्रज में विकास के साथ कई समस्याओं से निजात दिलाने का कार्य करना है, इसमें ब्रज चौरासी कोस की परिक्रमा का सौंदर्यीकरण, वृंदावन की यातायात और बंदरों की समस्या के निदान के लिए भी कार्य करना है।
[ad_2]
Source link