[ad_1]
दंपती से लूट
– फोटो : Social Media
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा जिले में बदमाशों ने दपंती से लूट की वारदात को अंजाम दिया। मामला मलावन थाना क्षेत्र के निगोह हसनपुर गांव है। गांव निवासी जयपाल सिंह अपनी पत्नी मीना देवी और भतीजे शिवम के साथ शनिवार की शाम करीब तीन बजे ननिहाल से घर लौट रहे थे। तभी अपाचे सवार बदमाशों ने बागवाला चौराहे से आसपुर जाने वाले मार्ग पर तमंचा दिखाकर रोक लिया। बदमाश सोने की चेन, मंगलसूत्र, झुमकी, पांच अंगूठी और पांच हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। वारदात के समय एक बदमाश तमंचा के बल पर राहगीरों को दूर ही रोक रखा था।
बाइक की चाबी और मोबाइल छीना, लगा दिया तमंचा
पीड़ित जयपाल सिंह ने बताया कि वह अपनी ननिहाल नौरी थाना पटियाली से भतीजे शिवम के साथ लौट रहे थे। भतीजा बाइक चला रहा था। तीन बदमाश अपाचे बाइक से आए और तमंचे दिखाकर बाइक रुकवा ली। सबसे पहले बाइक की चाबी और भतीजे का व मेरा मोबाइल छीना। इसके बाद विरोध किया तो एक बदमाश ने मेरी गर्दन, दूसरे ने पत्नी के पेट पर तमंचा लगा दिया। मेरी व भतीजे की हत्या करने की धमकी दी।
लूटपाट कर बागवाला की ओर भाग गए
बताया कि पत्नी से जेवर लूट लिए और मेरी जेब में रखे 3900 व भतीजे से 1100 रुपये लूट ले गए। बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में लूट की वारदात को अंजाम दिया। बीच सड़क पर दोनों ओर तमंचा राहगीरों पर तान कर रोक दिया। करीब पांच मिनट तक लूटपाट कर बागवाला की ओर भाग गए। मोबाइल और बाइक की चाबी करीब 10 मीटर दूर जाकर फेंक गए।
कोतवाली देहात क्षेत्र में भी लूट
एएसपी क्राइम विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि कोतवाली देहात क्षेत्र में चार बदमाशों ने मारपीट कर शनिवार की शाम को अंशुल निवासी दाउदगंज थाना अलीगंज से 2500 रुपये, कपड़ों का बैग लूट ले गए। अंशुल ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह रोडवेज बस स्टैंड से एक ऑटो में बैठा। इसमें पहले से चालक सहित चार लोग थे।
बताया कि आरोपी ऑटो को हाईवे पर ले गए। मारहरा रोड तिराहे के पास ऑटो रोककर चाकू से धमकाकर पीटा और सामान लूट ले गए। बताया कि दोनों वारदातों के मुकदमे दर्ज करा दिए गए हैं। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गईं हैं। सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया है। जल्द खुलासा किया जाएगा।
[ad_2]
Source link