[ad_1]
आगरा. ताजनगरी में दिसंबर अपना रंग दिखाने लगा है. गलन पडऩा शुरू हो गया है. बर्फीली हवाएं चलना शुरू हो गया है. न्यूनतम तापमान भी 9 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंचकर 8.8 डिग्री सेल्सियस हो गया है. ऐसे में बच्चों और बुजुर्गों की सेहत पर इसका सीधा असर पडऩे लगा है. गलन व सर्दी के कारण वह बीमार पडऩे लगे हैैं. बच्चों में सर्दी जुकाम के साथ खांसी व पसलियां चलने की शिकायत आ रही हैै. वहीं बुजुर्गों को भी खांसी और सांस फूलने की दिक्कत सामने आ रही है. डॉक्टरों का कहना है कि युवा और अधेड़ भी ऐसी सर्दी में सचेत रहे हैैं और पूरे कपड़े पहनें.
[ad_2]
Source link