[ad_1]
अखिल दीक्षित
'बच्चे को भूख लगेगी तो मां के पास ही तो जाएगा.Ó मानसरोवर कॉलोनी के वाशिंदों का 'इमोशनल कार्डÓ रविवार काम कर गया. कैबिनेट मिनिस्टर और क्षेत्रीय विधायक बेबीरानी मौर्य से मुलाकात के दौरान सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने जमकर मनुहार लगाई. क्षेत्रीय निवासियों का रुख देखकर केंद्रीय मंत्री ने आनन-फानन में कमिश्नर अमित गुप्ता और डीएम नवनीत चहन को सर्किट हाउस में बुला लिया. जहां तय हुआ कि यह सड़क जल्द से जल्द बनाई जाएगी और क्षेत्रीय निवासियों को बदहाली से निजात दिलाई जाएगी.
[ad_2]
Source link