[ad_1]
(सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
एटा में अदालत में पेशी कराने के बाद लौटते समय सिपाही की आंखों में मिर्च पाउडर झोंकने वाले बंदी को कारागार में सामान्य बैरक से हटाकर तन्हाई में रख दिया गया है। उस पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। हालांकि पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद भी पूछताछ नहीं कर पाई कि आखिर मिर्च पाउडर उसके पास कहां से और कैसे पहुंचा।
कोतवाली नगर पुलिस ने तहसील के पीछे रहने वाले गौरव को हत्या के प्रयास में 20 नवंबर 2022 को जेल भेजा था। 25 जनवरी को पुलिस लाइन में तैनात आरक्षी उपेंद्र कुमार उसे पेशी के लिए अदालत लेकर गया था। लौटते समय उसकी आंखों में लाल मिर्च पाउडर झोंककर बंदी ने भागने का प्रयास किया था। इससे पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के सामने दूसरे आरक्षी ने पकड़ लिया था।
जेल प्रशासन ने बंदी की हरकत को गंभीरता से लिया है। उसको सामान्य बैरक से तन्हाई में पहुंचा दिया है। जेल अधीक्षक अमित चौधरी ने बताया कि बंदी ने जेल में निरुद्ध रहते हुए भी अपराध किया है, जो गंभीर विषय है। एएसपी धनंजय सिंह कुशवाहा ने बताया कि सिपाही की आंखों में मिर्च पाउडर डालने वाले बंदी सहित दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। विवेचक अदालत से अनुमति लेकर जेल में ही पूछताछ करेगा कि मिर्च पाउडर किसने दिया।
[ad_2]
Source link