[ad_1]
ताजमहल में बंदरों का आतंक इन दिनों सिर चढ़ कर बोल रहा है. रोजाना बंदर पर्यटकों पर हमला कर रहे हैैं. आला अधिकारियों से लेकर शासन तक गुहार लगाई गई. जिलाधिकारी ने भी ताजमहल का दौरा किया है. लेकिन अब पर्यटकों को ताजमहल पर बंदरों से जल्द ही निजात मिल जाएगी. इसके लिए ताजमहल में बंदरों के आने के रास्ते को बंद किया जाएगा. आर्केलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया(एएसआई), नगर निगम और फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की टीम कार्य योजना तैयार कर रही है.
[ad_2]
Source link