[ad_1]
आंख (डेमो इमेज)
– फोटो : pixabay
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में बारिश के बाद बदलते मौसम में बीमारियों ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। बरसाती बीमारियों के साथ ही नगर में ‘आई फ्लू’ ने पैर फैला दिए हैं। टूंडला नगर में लगभग हर तीसरे परिवार में ‘आई फ्लू’ का रोगी है। इस बीमारी के बढ़ने के साथ ही नगर में इसकी दवा की कमी हो गई है। मेडिकल स्टोरों पर दवा नहीं मिल रही है। चिकित्सक सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं।
बारिश के बाद तेज धूप निकलने के साथ ही बरसाती बीमारियों ने पैर फैलाना शुरू कर दिया है। टूंडला में उल्टी, दस्त, सर्दी-जुकाम, बुखार के अलावा इस समय लोग ‘आई फ्लू’ के शिकार हो रहे हैं। पिछले दो दिनों में ‘आई फ्लू’ तेजी से फैल रहा है। परिवार के एक सदस्य को ‘आई फ्लू’ होने पर लगभग सभी परिवारीजन इसकी चपेट में आ रहे हैं। शहर की अपेक्षा गांव देहात में इसके रोगी अधिक हैं।
यह भी पढ़ेंः- गांव-गांव मिल रहे ‘आई फ्लू’ के मरीज: मैनपुरी की कांशीराम कॉलोनी में 100 से अधिक संक्रमित, जानें लक्षण और बचाव
[ad_2]
Source link