[ad_1]
मारपीट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
फिरोजाबाद के टूंडला में विवाहिता के परिजन दामाद, उसके माता-पिता के साथ घर में घुसकर मारपीट की तथा 50 लाख रुपये देने की धमकी देते हुए घर से तमाम सामान उठा ले गए। रिटायर्ड फौजी ने पुत्रवधू के पिता सहित 15 लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
शहर के पुष्पा एन्क्लेव स्थित प्रेम रेजीडेंसी निवासी प्रेमपाल सिंह रिटायर्ड फौजी हैं। उनके पुत्र चक्रेश प्रताप की शादी विगत 26 फरवरी को श्वेता सिंह निवासी सम्राट नगर टूंडला के साथ हुई थी। आरोप है कि उनकी पुत्रवधू आए दिन झगड़ा करती थी, जिसे वे आपस में सुलझा लेते थे। 13 नवम्बर को वह अपने पिता के साथ खुशी से मायके गई थी। 19 नवंबर दोपहर को वह अपने पिता, रिश्तेदार आदि सहित करीब 15 लोगों को साथ लेकर उनके घर पहुंची।
रिश्तेदारों को घर आने पर उन्होंने स्वागत किया तथा आने का कारण पूछा तभी उक्त सभी लोग उन्हें व उनके पुत्र को गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर उनके व पुत्र के साथ मारपीट की। बचाने आई पत्नी के साथ भी मारपीट की। इस दौरान उन्होंने 50 लाख रुपए देने की धमकी दी, अन्यथा दहेज उत्पीड़न में जेल भिजवाने की धमकी दी। इस बीच पुत्र ने पुलिस हेल्पलाइन को फोन कर पुलिस को बुला लिया, लेकिन उक्त लोगों ने उनकी भी एक न सुनी तथा पीटकर घर का सामान उठा ले गए।
प्रेमपाल ने पिता देश दीपक राना, किशनपाल सिंह, गिरेन्द्रपाल सिंह, योगेंद्रपाल सिंह, संदीप, श्यामपाल सिंह, राजू, नरेंद्र, शैलेंद्र, व राजू तथा पांच अन्य सहित 15 लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी प्रमोद पंवार का कहना है कि तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link