[ad_1]
जांच करती टीम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एटा में बृहस्पतिवार को विद्युत निगम की विजिलेंस टीम ने छापामार कार्रवाई की। इस दौरान सकीट मार्ग पर एक फर्नीचर के कारखाने में बिजली चोरी होते मिली।
बृहस्पतिवार को विद्युत निगम की विजिलेंस टीम सकीट मार्ग पर पहुंची। इस दौरान बिना विद्युत कनेक्शन वाले एक फर्नीचर कारखाने पर टीम ने बिजली चोरी को लेकर पड़ताल की। जहां जेनरेटर की एक केबल पड़ी मिली, लेकिन जेनरेटर बंद था, जबकि कारखाने में इलेक्ट्रॉनिक औजार चल रहे थे। टीम द्वारा पड़ताल की गई तो पड़ोस के ही मंदिर से बिजली की केबल पड़ी मिली।
पूछताछ पर कारोबारी ने बताया कि वह उपकरणों को चेक कर रहा था। बिजली से कोई कार्य नहीं करता है। उसका कार्य जेनरेटर द्वारा किया जाता है, लेकिन टीम के अधिकारियों ने उसकी नहीं सुनी। टीम के सदस्यों का कहना था कि उन्हें बिजली चोरी होते मिली है। इसका वीडियो भी बनाया गया है। अधीक्षण अभियंता राजकुमार ने बताया कि बिजली चोरी को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। विजिलेंस द्वारा भी बिजली चोरी पकड़ी जा रही है। सकीट मार्ग पर पकड़ी गई चोरी में कार्रवाई की जा रही है।
[ad_2]
Source link