[ad_1]
फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले सरगना सहित तीन गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में संजय प्लेस स्थित आधार सेवा केंद्र में फर्जीवाड़ा करने वाला गिरोह सक्रिय था। गिरोह प्रधान, पार्षद और राजपत्रित अधिकारियों की फर्जी मुहर से सत्यापन कर आधार कार्ड तैयार करा रहा था। फर्जी दस्तावेज तैयार करने के लिए लोगों से 500 से एक हजार रुपये तक वसूलते थे। शुक्रवार को थाना हरीपर्वत पुलिस ने गिरोह के सरगना सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया। उनसे फर्जी मुहर, आधार फार्म सहित अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं।
फर्जी आधार कार्ड तैयार करने वाला गिरोह सक्रिय
डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि शमसाबाद के गांव लखुरानी निवासी मनोज तोमर, आकाश झा और मलपुरा स्थित जगनेर रोड निवासी फरहान खान को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी संजय प्लेस स्थित आधार सेवा केंद्र पर फर्जी आधार कार्ड तैयार करने वाला गिरोह सक्रिय है।
इस पर हरीपर्वत थाना प्रभारी अरविंद कुमार, एसआई अनिल शर्मा, राजकुमार बालियान सहित टीम को लगाया था। इसके बाद गिरोह को पकड़ लिया गया। उनसे तीन मोबाइल, 10 फर्जी मुहर, 1050 रुपये, छह आधार कार्ड फार्म भरे व मुहर लगे, एक जन्म प्रमाण-पत्र, दो पेन, एक इंकपैड बरामद हुए।
आधार सेवा केंद्र पर सक्रिय रहता था गिरोह
डीसीपी सिटी के मुताबिक, आधार कार्ड बनवाने के लिए पार्षद, प्रधान और राजपत्रित अधिकारी से फार्म को सत्यापित कर लाने की आवश्यकता होती है। जिन लोगों के पास यह नहीं होता है, गिरोह के सदस्य ऐसे लोगों को जाल में फंसाते थे। उनसे 500 रुपये से लेकर एक हजार रुपये तक लेते थे। मनोज तोमर आधार सेवा केंद्र पर सक्रिय रहता था। फरहान खान लोगों की तलाश करता था।
आकाश झा की शमसाबाद में दुकान है। वह मुहर बनाने का काम करता था। प्रधान, पार्षद और राजपत्रित अधिकारी की मुहर लगाकर फार्म को सत्यापित कर देते थे। इसके बाद आधार फार्म में लगाकर देते थे, जिससे फर्जी आधार कार्ड तैयार हो जाता था। पुलिस पता कर रही है कि किन लोगों ने आधार कार्ड बनवाया है। जानकारी मिली है कि आरोपियों के माध्यम से फर्जीवाड़ा करने वालों ने भी फायदा उठाया है।
[ad_2]
Source link