[ad_1]
घटनास्थल पर मौजूद एसपी सौरभ दीक्षित व अन्य
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में एक दरोगा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। साथी पुलिसकर्मियों ने दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से नीचे उतारा। सूचना पर एसपी सहित अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी ली। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
घटना सोरोजी थाना क्षेत्र की है। मूल रूप से आगरा जिले के बरहन थाना क्षेत्र के चमरोला गांव निवासी दरोगा त्रिमल सिंह (50) इसी थाने में तैनात थे। वह यहीं कासगंज रोड पर स्थित गंगा लॉज में किराए पर कमरा लेकर रहते थे। बीती रात ड्यूटी के बाद वह कमरे पर गए थे।
दरोगा पंखे पर फंदे से झूल रहे थे
थोड़ी देर बाद साथी पुलिसकर्मी कमरे पर पहुंचे। कमरा अंदर से बंद था। पहले तो वह कमरा खुलने का इंतजार करते रहे। फिर आवाज लगाई। लेकिन न कमरा खुला और न कोई हरकत हुई। इस पर उन्होंने खिड़की से झांककर देखा तो उनके होश उड़ गए। दरोगा पंखे पर फंदे से झूल रहे थे।
पुलिसकर्मी दरवाजा तोड़कर अंदर गए
इस पर उन्होंने थाने में सूचना दी और दरवाजा तोड़कर अंदर गए। उन्होंने दरोगा को फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर एसपी सौरभ दीक्षित भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मौका मुआयना किया, पुलिसकर्मियों से बात करके जानकारी ली। एसपी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। परिजन को सूचना दो दी गई है।
[ad_2]
Source link