[ad_1]
आगरा. (ब्यूरो) सरकार प्रोजेक्ट्स की घोषणा तो करती है, लेकिन स्थानीय स्तर पर अधिकारियों की उदासीनता के चलते ये पूरा नहीं हो पाते. यमुना पर बैराज, रुई की मंडी आरओबी, कैटल कॉलोनी बनाना आदि ये प्रोजेक्ट इसी के चलते लगातार डिले हो रहे हैं. ये विचार रविवार को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से आयोजित 'प्रोजेक्ट जो ख्वाब बन गएÓ कैंपेन के तहत आयोजित पैनल डिस्क्शन में आगराइट्स ने व्यक्त किए. पैनल डिस्क्शन का आयोजन दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के सिकंदरा स्थित ऑफिस में किया गया था.
[ad_2]
Source link