[ad_1]
सेल्समैन की गोली मारकर हत्या
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में सदर थाना क्षेत्र के सेवला सराय में सेल्समैन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के पीछे लेनदेन का विवाद सामने आया है। सेल्समैन मनोहर लेनदेन के विवाद के बाद प्रापर्टी डीलर का आईफोन उठाकर ले गए थे। मंगलवार दोपहर को वह आईफोन लेकर कार्यालय में बातचीत करने के लिए पहुंचे थे। वहां डीलर के कर्मचारियों ने विवाद के बाद उनकी पिटाई लगाई। कर्मचारी पदमी ने तमंचे से सिर में गोली मार दी।
नौबरी ताजगंज निवासी सेल्समैन मनोहर शर्मा उर्फ भोलू पंडित की मंगलवार को हत्या कर दी गई थी। सेवला सराय में प्रापर्टी डीलर अन्नू चाहर के कार्यालय में उनका शव मिला था। गोली सिर में मारी गई थी। हत्यारोपी कार्यालय का आधा शटर गिराकर भाग गए थे। हत्यारोपी वहां लगे सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर अपने साथ ले गए थे। पुलिस की प्रारंभिक छानबीन में पता चला है कि चाहर और मनोहर शर्मा छह साल से साथ काम कर रहे थे। अन्नू के साथ वह जमीनों की खरीद फरोख्त में सहयोग करते थे। इसका कमीशन अन्नू उन्हें देता था। काफी दिनों से अन्नू ने कमीशन का पैसा उन्हें नहीं दिया था।
आईफोन लेकर अन्नू के कार्यालय पहुंचा था मनोहर
पुलिस ने बताया कि सोमवार की रात प्रापर्टी डीलर के कार्यालय में पार्टी हुई थी। इसमें मनोहर ने अपना पैसा मांगा तो अन्नू ने इनकार कर दिया। इस पर अन्नू का आईफोन मनोहर उठा ले गए। मनोहर शर्मा मंगलवार की सुबह घर से आईफोन लेकर अन्नू चाहर के कार्यालय पहुंचे थे। वहां फोन ले जाने को लेकर विवाद हुआ। अन्नू चाहर के कर्मचारी चेतन और पदमी व मित्र प्रमोद भी वहां मौजूद थे। मालिक से विवाद होता देख कर्मचारी पदमी, चेतन और मित्र प्रमोद भी मनोहर शर्मा से भिड़ गया।
इसी दौरान पदमी ने तमंचे से मनोहर के सिर में गोली मार दी। इस मामले में दर्ज मुकदमे में अन्नू चाहर निवासी नारायण कॉलोनी सेवला, चेतन निवासी सरस्वती विहार, प्रमोद उर्फ भुल्लन निवासी नैनाना ब्राह्मण सदर और पदमी निवासी रजरई ताजगंज को नामजद किया गया है।
परिजन बोले- तकादा करने पर हुई हत्या
मनोहर के भाई मदन का कहना है कि हत्या चार लाख रुपये का तकादा करने पर हुई थी। भाई ने बताया कि अन्नू ने संपत्तियों को बिकवाने से मिलने वाले कमीशन का कुछ हिस्सा मनोहर को देने का वादा किया था। अन्नू ने मनोहर द्वारा बताई कई संपत्ति बिकवा दीं, जिसका कमीशन नहीं दिया। अन्नू लॉटरी भी डालता है। मनोहर ने कुछ लाटरी भी उसके यहां डाल रखी थीं। कमीशन और लाटरी के करीब चार लाख रुपये अन्नू चाहर पर बकाया थे।
भरनी थी बच्चों की फीस
बताया कि मनोहर को बच्चों की फीस भरनी थी। वह अन्नू चाहर से लगातार तकादा कर रहे थे। मंगलवार की सुबह अन्नू ने रुपये देने के बहाने बुलाया था। एसीपी अर्चना सिंह ने बताया कि मामले में चार लोगों के खिलाफ नामजद अभियोग दर्ज किया गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी को तीन टीम लगाई हैं। कुछ लोगों को पूछताछ के लिए पकड़ा है।
[ad_2]
Source link