[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : ANI
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में हाइवे थाना क्षेत्र में ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने वाले प्रेमी युगल के शवों को रविवार को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिए। दोनों के ही परिजनों ने इस दौरान मीडिया से दूरी बनाकर रखी। जांच में पता चला है कि वंशिका अपना मोबाइल घर छोड़ गई थी। वह अपनी मां का फोन ले गई थी। उसे ऑन भी नहीं किया।
शनिवार शाम करीब पौने पांच बजे नरहौली के फ्लाईओवर के पास प्रिया नगर मोहल्ले के पीछे डाउन रूट पर युवक-युवती ने मालगाड़ी के आगे छलांग लगा दी थी। वंशिका पुत्री रवि बाली की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि विवेक गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता ने देर रात जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने मोबाइल और आधार कार्ड से मृतकों की पहचान कर परिजनों को सूचना दी।
बीटेक की तैयारी कर रही थी वंशिका
रविवार को दोनों के परिजन हाइवे थाने पहुंचे। वंशिका के फूफा संजीव मेहता ने बताया कि वह अपने घर में सबसे बड़ी थी। पढ़ने में काफी होशियार थी और बीटेक की तैयारी कर रही थी। 27 अप्रैल की शाम वह घर से बाजार जाने का कहकर निकली, लेकिन लौटकर नहीं आई। वह अपना मोबाइल घर पर ही छोड़ गई और अपनी मां का मोबाइल साथ ले गई, लेकिन उसे ऑन नहीं किया।
अपने घर में सबसे बड़ा था विवेक
परिजनों ने तलाशा, लेकिन सफलता नहीं मिली। 28 अप्रैल को उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। 29 की शाम को उसके आत्महत्या करने की खबर मिली। इसी तरह वहीं विवेक भी अपने घर में सबसे बड़ा था। उसके दो छोटे भाई हैं। उसने भी 12वीं पास कर ली थी और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था।
युवक के घर के पास ही है वंशिका का ननिहाल
थाना प्रभारी उत्तम चंद त्रिपाठी ने बताया कि विवेक के घर के पास वंशिका की ननिहाल है। संभवत: यहीं दोनों मिले और उनके बीच प्रेम प्रसंग शुरू हुआ होगा। दोनों में से किसी के परिजनों को कोई तहरीर नहीं दी है। इसलिए पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिए। एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया कि प्रेमी युगल से मिली टिकट के आधार पर जानकारी हुई है कि वे 27 को वह अंबाला पहुंचे, 28 को ऋषिकेश और 29 को मथुरा पहुंचे।
[ad_2]
Source link