[ad_1]
पुलिस ने फोन करके प्रेमिका के साथ प्रेमी को भी थाने बुलाया
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में दूसरी जगह शादी तय होने से आहत युवती ने बुधवार को परिजनों से बगावत कर दी। वह अपने प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ गई। विरोध करने पर युवती थाने पहुंच गई। उसने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया। देर रात तक पंचायत चली। इसके बाद भी युवती नहीं मानी। वह प्रेमी के साथ ही शादी करने की जिद पर अड़ी रही।
मामला रसूलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां की रहने वाली युवती के प्रेम संबंध मोहल्ला के ही एक युवक से हैं। दोनों अलग-अलग जाति के हैं। इसको लेकर घर वाले शादी का विरोध कर रहे हैं। परिजनों ने युवती की शादी दूसरी जगह तय कर दी। इसकी जानकारी जब उसे हुई तो उसने शादी करने से इंकार कर दिया। उसने प्रेमी के साथ ही शादी करने को कहा। परिजनों ने इसका विरोध किया।
घंटों दोनों पक्षों के बीच बातचीत चलती रही
इस पर उसने थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। कहा कि उसके परिजन जबरन शादी कर रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों पक्षों को थाने लेकर आई। यहां पुलिस के साथ परिजन युवती को समझाते रहे। पुलिस ने प्रेमी को भी थाने बुला लिया। यहां देर रात तक दोनों पक्षों के बीच बातचीत चलती रही। लेकिन, युवती अपने प्रेमी के साथ ही जाने की जिद पर अड़ी रही।
युवती को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह नहीं मानी
युवक भी युवती को अपने साथ ले जाने की बात कहता रहा। बाद में परिजन युवती को अपने साथ ले गए। थानाध्यक्ष कमलेश सिंह ने बताया कि युवती प्रेमी के साथ शादी करने की जिद कर रही है। जबकि, परिजन इसका विरोध कर रहे हैं। युवती को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह नहीं मानी।
[ad_2]
Source link