[ad_1]
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा निवासी युवती प्रेमी के लिए चोर बन गई। उसने दादी को नींद की गोली खिलाकर सुला दिया। अलमारी से डेबिट कार्ड चोरी कर 93 हजार ट्रांसफर कर दिए। जेवरात और एफडी भी चोरी कर ली। बैंक जाने पर दादी को पता चल गया। उन्होंने चोरी का आरोप लगाते हुए पोती के खिलाफ शिकायत की। मामले में मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
भाई के साथ रहती है महिला
घटना लोहामंडी थाना क्षेत्र की है। यहां की रहने वाली महिला ने थाने में तहरीर दी। बताया कि वह अपने भाई के साथ रहती है। घर में भतीजे की बेटी कुछ दिन के लिए रहने आई हुई थी। चार जनवरी को वो एक युवक के साथ चली गई थी। 14 दिन बाद वापस आई थी। तब बदनामी की वजह से पुलिस से शिकायत नहीं की। पोती को समझा दिया। वह माफी मांगने लगी। इस पर उसे घर में रहने की अनुमति दे दी।
यह भी पढ़ें– सुबह उठकर सीधे थाने पहुंची सास: बोली-साहब! मेरे पैर नहीं छूती बीटेक पास बहू, बात सुनकर पुलिस भी रह
नींद की गोली खिला दी
बताया कि 20 अप्रैल से 27 मई तक वह पोती के साथ अकेली रह गई थी। भाई बाहर गया हुआ था। महिला का आरोप है कि इसका फायदा उठाकर पोती ने उसे प्रताड़ित किया। 25 मई को उनकी तबीयत भी खराब हो गई। इसका फायदा उठाकर पोती ने नींद की गोली खिला दी।
यह भी पढ़ें– UP: पहले बोले अपने हाथ से खाना खिलाओ…फिर कोठरी में खींचा और लगा ली कुंडी, चचेरे भाई और मामा ने
जेवरात और एफडी भी गायब
बताया कि अलमारी से डेबिट कार्ड निकालकर अपने प्रेमी के खाते में ऑनलाइन 93 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। एक जून को वो बैंक पहुंची थीं। मैनेजर ने बताया कि खाते से रकम ट्रांसफर की गई है। वह घर आ गईं। अलमारी चेक की। उसमें रखे छह तोले सोने के जेवरात और एफडी भी गायब थी। इसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की।
यह भी पढ़ें– संबंध नहीं बनाने की इच्छा भी है बीमारी: घबराएं नहीं, इलाज संभव है, पढ़ें विशेषज्ञों की सलाह, कारण और
जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी
एसीपी लोहामंडी गिरीश कुमार के मुताबिक, महिला ने पोती के खिलाफ शिकायत की है। चोरी का आरोप लगाया है। मामले में मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है। साक्ष्य संकलन किया जाएगा। इसके बाद कार्रवाई होगी।
[ad_2]
Source link