[ad_1]
Mainpuri News: जिला अस्पताल में भर्ती छात्राएं
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक निजी स्कूल में प्रार्थना सभा के दौरान गर्मी के चलते पांच छात्राओं की हालत बिगड़ गई। तीन छात्राओं को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। परिजन ने स्कूल प्रशासन पर अधिक समय तक प्रार्थना कराने और गर्मी से बचाव के इंतजाम नहीं होने के आरोप लगाए हैं।
शहर के सेंट मेरीज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार को प्रार्थना सभा के दौरान एक-एक कर गर्मी से परेशान होकर छात्राएं जमीन पर गिरने लगीं। शिक्षक और प्रधानाचार्य जब तक कुछ समझ पाते तब तक एक-एक कर पांच छात्राएं गिर गईं। सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। दो छात्राओं को तोड़ी देर में राहत हो गई। छात्रा प्रतिज्ञा, दीपिका और दीक्षा राजपूत को हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ेंः- UP News: कमरे में पत्नी के साथ था प्रेमी, हलचल सुन पहुंच गया पति; दृश्य देख खो बैठा आपा….किया ये हाल
छात्राओं की हालत बिगड़ने की जानकारी परिजन को मिली तो वे भी अस्पताल पहुंच गए। परिजन स्कूल प्रसासन के खिलाफ आक्रोशित दिखे। कहा कि विद्यालय में लगभग एक घंटे तक प्रार्थना के दौरान छात्र-छात्राओं को खड़ा करके रखा जाता है। गर्मी के मौसम में इतनी देर तक बच्चे नहीं खड़े हो सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः- युवती पर आया शादीशुदा युवक का दिल: रचा ली शादी, एक हरकत से खुल गया पत्नी और बेटी का राज; उसके बाद जो हुआ…
डीआईओएस डॉ. सुधीर कुमार ने बताया कि विद्यालय में छात्राओं के प्रार्थना सभा के दौरान गिरने की जानकारी मिली है। इसकी जांच कराई जाएगी। विद्यालय प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि छात्र-छात्राओं के बैठने आदि के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं की जाएं।
[ad_2]
Source link