[ad_1]
राजामंडी रेलवे स्टेशन के पास हाईटेंशन लाइन पर पेड गिरने से लगी आग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के राजामंडी रेलवे स्टेशन पर मदिया कटरा की तरफ पुल के पास बृहस्पतिवार को ओवर हेड इलैक्ट्रिक (ओएचई) पर पेड़ की डाली गिर गई। करीब एक घंटे तक रेल यातायात प्रभावित रहा। दो ट्रेनें रुकी रहीं।
बबूल का पेड़ ट्रैक ओएचई से करीब आठ फीट दूरी पर था। हवा से डाली टूट गई। सुबह 10:30 बजे स्टाफ ने उसे देखा। ओएचई निरीक्षण यान को बुलाया गया। ओएचई लाइन बंद करके पेड़ की डाली को काटकर हटाया गया। ओएचई की लाइन भी काट दी गई थी, उसकी मरम्मत की गई।
रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। डाउन ट्रैक की मंगला और उत्कल एक्सप्रेस के निकलने में एक-एक घंटे की देरी हुई। डीसीएम प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि पेड़ की डाली हवा की वजह से ओएचई पर गिर गई थी। डाली को हटाकर ट्रैक को सुचारु कराया गया।
ये भी पढ़ें – Etah: जयमाला के बाद खुला दूल्हे का ऐसा राज, शादी के मंडप से पहुंचा जेल; एक-एक कर भागे बराती
पुल से लोगों ने बनाए वीडियो
मदिया कटरा पुल से गुजरने वाले लोगों ने ओएचई निरीक्षण यान पर काम करते कर्मचारियों को देखा तो उसकी वीडियो बनाकर पोस्ट कर दी। उन्हें लगा कि ट्रेन के इंजन पर पेड़ गिर गया है।
[ad_2]
Source link