[ad_1]
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मथुरा के टैंटीगांव सुरीर कोतवाली क्षेत्र में मांट ब्रांच गंग नहर पर गांव ब्योंही के समीप पुलिस मुठभेड़ के दौरान शातिर बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसे गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए बदमाश के कब्जे से तमंचा-कारतूस-मोबाइल फोन व एक बाइक व रुपये बरामद किए हैं।
साथी भाग निकला
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र यादव ने बताया कि सुरीर पुलिस, मांट व एसओजी की संयुक्त टीम रविवार की रात मांट ब्रांच गंग नहर पर थी। गांव ब्योंही की तरफ बाइक सवार दो बदमाशों से मुठभेड़ हुई। एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसे गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी भाग गया। बदमाश ने अपना नाम मोहित शर्मा निवासी असनेहता जहांगीराबाद थाना लोधा अलीगढ़ बताया है।
ये भी पढ़ें – दुस्साहस: साली के साथ बंद कमरे में युवक, जीजा ने अचानक खोल दिया गेट, आगे जो हुआ जानकर रह जाएंगे हैरान
आधा दर्जन से अधिक मुकदमे
घायल बदमाश ने पूछताछ में 30 अप्रैल को थाना मांट एवं 6 मई को थाना जमुना पार क्षेत्र में हुई लूट की घटनाओं को स्वीकार किया है। पकड़ा गया बदमाश शातिर अपराधी हैं। जिस पर थाना इगलास, अलीगढ़, लोधा आदि स्थानों पर लूट, गैंगस्टर आदि के आधा दर्जन से अधिक मुकदमे हैं। अरुण कुमार निवासी हिंदय की नगरिया थाना गौड़ा अलीगढ़ की तलाश की जा रही है। पकड़े गए बदमाश से 315 बोर, कारतूस, दो मोबाइल फोन, एक बिना नंबर की बाइक तथा लूट के रुपये बरामद हुए हैं।
[ad_2]
Source link