[ad_1]
साहब! पड़ोसी से पत्नी को बचा लो
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक बागते हुए थाने पहुंचा। कहा कि साहब! पड़ोसी से मेरी पत्नी को बचा लो। वह मेरी पत्नी को अपनी पत्नी बनाने पर उतारू है। न मानने पर उस पर तेजाब फेंकने और जान से मारने की धमकी देता है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपी की तलाश कर रही है।
मामला टूंडला थाना क्षेत्र के नगला महादेव गांव का है। गांव निवासी प्रेमपाल सिंह ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि उसका पड़ोसी लालसिंह उसकी पत्नी पर बुरी नजर रखता है। वह मेरी पत्नी से कहता है कि उसकी पत्नी तो मर गई है। अब वह उसे अपनी पत्नी बनाकर रखेगा। नहीं मानेगी तो उस पर तेजाब डाल देगा।
जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए
प्रेमपाल ने कहा कि रविवार सुबह सात बजे करीब लाल सिंह उसके घर में घुस आया। उसने अपने साले बलवीर उर्फ कलेक्टर को भी बुला लिया। दोनों ने पत्नी से गाली-गलौज की। शोर शराबा सुनकर गांव के लोग एकत्रित हो गए। इस पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। प्रेमपाल ने लाल सिंह व उसके साले बलवीर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार का कहना है कि मामले में तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link