[ad_1]
पुलिस गिरफ्त में वाहन चोर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एटा में पुलिस ने ऑटो लिफ्टर गैंग के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपी आसपास के जिलों से बाइक चोरी करके दूसरे जिलों में बेचते थे। इनके कब्जे से एक दर्जन चोरी की बाइक बरामद हुई हैं। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं।
मामला जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र का है। यहां पुलिस ने शिवसिंहपुर तिराहे के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी। कुछ लोग संदिग्ध दिखे तो पूछताछ के लिए रोका। वह सभी अंतरजनपदीय ऑटो लिफ्टर गैंग के सदस्य निकले। इस दौरान पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
ये आरोपी हुए गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों में छोटू उर्फ जीतू, निवासी बनगांव, शाहिल निवासी पोता नगला चौक, नीरज कुमार निवासी गल्ला मंडी एटा, वाहिद खान उर्फ छोटू व आकाश निवासी सखनपुर, थाना फरिहा, फिरोजाबाद, नारायण शर्मा व मोनू निवासी स्टेशन रोड, शिकोहाबाद, फिरोजाबाद और गुलजार निवासी किदवई नगर, थाना कोतवाली नगर शामिल हैं।
आसपास के जिलों में बेचते हैं
एसएसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में से गुलजार वाहन काटने का काम करता है। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 12 बाइकें बरामद की हैं। इन लोगों का एक संगठित गिरोह है, जो वाहन चोरी, लूट आदि की घटनाओं को अंजाम देता है। पुलिस की नजर से बचने के लिए यह आसपास के जिलों से बाइक चोरी करके दूसरे जिलों में बेचते थे।
बदल देते थे इंजन और नंबर प्लेटें
एसएसपी ने बताया कि यह सभी आरोपी बाइक चोरी करके गुलजार के पास लाते थे। यहां इंजन और नंबर प्लेटें बदली जाती थीं। इसके बाद बिक्री होती थी। बरामद बाइकों में से एक कासगंज, एक सिकंदराराऊ और एक कोतवाली नगर में पंजीकृत मुकदमों से संबंधित हैं। मोनू के खिलाफ तीन, आकाश पर विभिन्न थानों में सात मुकदमे दर्ज हैं।
[ad_2]
Source link