[ad_1]
आगरा. (ब्यूरो) भीषण गर्मी शुरू हो चुकी हैं. एसएन मेडिकल कॉलेज में पानी की किल्लत चल रही है. यहां पीने का पानी तो दूर टॉयलेट जाने के लिए भी पानी नहीं है. एसएन आने वाले पेशेंट्स के साथ उनके अटेंडेंट भी पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं. गायनिक और पीडियाट्रिक्स डिपार्टडमेंट में पीने के पानी की सुविधा नहीं है. ऐसे में टॉयलेट में गंदगी रहती है. कई बार उन्हें टॉयलेट के लिए या तो राजामंडी स्थित सुलभ शौचालय जाना पड़ता है. या फिर इधर-उधर जगह तलाश करनी पड़ती है. हैरानी की बात ये है कि एसएन प्रशासन इन सब बातों से अंजान बना हुआ है. शुक्रवार को पानी की समस्या को लेकर एसएन मेडिकल कॉलेज के डिपार्टमेंट का दैनिक जागरण-आईनेक्स्ट की टीम ने रियलिटी चेक किया गया. तो पेयजल की किल्लत की समस्या सामने आयी. इस दौरान कई अन्य अव्यवस्थाएं भी देखने को मिलीं, इनसे पेशेंट्स को हर रोज- दो-चार होना पड़ता है.
[ad_2]
Source link