[ad_1]
सांकेतिक फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चंदौली की 14 साल की किशोरी की परिवार वालों ने दोगुनी उम्र के युवक से शादी करा दी। किशोरी को ससुराल ले जाया जा रहा था। आगरा फोर्ट स्टेशन पर किशोरी दूल्हे और अन्य लोगों के सोने पर भाग निकली। पुलिस के पास पहुंच गई। उसे बाल कल्याण समिति ने आशा ज्योति केंद्र में रखने के निर्देश दिए हैं। पिता को बुलाया गया है।
थाना मंटोला का है मामला
थाना मंटोला के प्रभारी निरीक्षक आलोक सिंह ने बताया कि किशोरी चंदौली के थाना शिकारगंज क्षेत्र की रहने वाली है। उसकी उम्र तकरीबन 14 साल बताई गई है। मां की मौत हो चुकी है। पिता कोई काम नहीं करते हैं। परिवार के लोगों ने किशोरी का रिश्ता धौलपुर के युवक से कर दिया। मोनू उससे दोगुनी उम्र का है। 11 मार्च को शादी के बाद दूल्हा उसे अपने गांव लेकर जा रहा था।
ये भी पढ़ें – भाई ने उजाड़ा बहन का सिंदूर: शादी के डेढ़ साल बाद ही साले ने जीजा को उतारा मौत के घाट, वजह जानकर हर कोई हैरान
[ad_2]
Source link