[ad_1]
नहर में लगाई छलांग
– फोटो : सांकेतिक चित्र
विस्तार
एटा के थाना पिलुआ क्षेत्र के गांव नगला मोहन का एक युवक ने सोमवार की सुबह करीब नौ बजे अरथरा पुल से हजारा नहर में छलांग लगा दी। स्थानीय लोगों ने युवक को नहर से निकाला और मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। उधर, पति के नहर में कूदने के बाद पत्नी की तबीयत बिगड़ गई। महिला को भी भर्ती कराया गया है।
गांव नगला मोहन निवासी मुनेश कुमार ने नहर में खुदकुशी करने के इरादे से छलांग लगाई। इसको किसी तरह से बचाया गया। पत्नी प्रवेश देवी पति के नहर में कूदने से बेहोश हो गई। तबीयत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराकर उपचार कराया गया है। महिला ने बताया कि ससुर उदयवीर सिंह ने देवर अवधेश कुमार के नाम सात बीघा जमीन का बैनामा कर दिया। इसकी जानकारी 4-5 दिन पहले खतौनी देखने पर हुई। इस बात को लेकर घर में विवाद चला रहा है।
बताया कि सोमवार की सुबह भी ससुर और पति में कहासुनी हुई थी। तब ससुर ने पति को काफी उल्टा-सीधा कहा था। इसी बात से नाराज होकर पति नहर में कूद गए। बताया कि मुझे बार-बार घबराहट हो रही है और बेहोशी छा जाती है। थानाध्यक्ष पिलुआ दिनेश सिंह ने बताया कि युवक ने गृह कलह के चलते नहर में छलांग लगाई थी। लेकिन किसी तरह से बचा लिया गया है, अब स्वस्थ्य है।
ये भी पढ़ें – पिता के मोबाइल में बेटी के अश्लील फोटो: मां ने पूछा तो सामने आया शर्मनाक सच; बोली- पापा ने किया इस तरह मजबूर
[ad_2]
Source link