[ad_1]
डॉक्टर
– फोटो : iStock
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में बच्चे की तबीयत खराब होने पर परिजन से उसे लेकर निजी क्लीनिक पर पहुंचे। यहां ड्रिप चढ़ाने के दौरान उसे खून की उल्टियां हुईं और उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद आक्रोशित परिजन ने हंगामा शुरू कर दिया। संतालक वहीं से भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया।
जैथरा थाना क्षेत्र के कसौलिया गांव निवासी बागीश ने बताया कि उनके बेटे कार्तिक को पांच दिन पूर्व बुखार आया था। तीन दिन पहले परिजन कस्बा के क्लीनिक पर लेकर पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक द्वारा उसका उपचार शुरू कर दिया गया। जहां लगातार उसके ड्रिप चढ़ाई जा रही थी। मंगलवार को वह उसे घर लेकर गए।
यह भी पढ़ेंः- आगरा में पुलिस टीम पर हमला: दबंगों ने लाठी-डंडों व पत्थरों से किए वार, थाना प्रभारी सहित महिला पुलिसकर्मी घायल
इस दौरान खून की उल्टियां हुई। वह क्लीनिक पर लेकर पहुंचे। चिकित्सक ने बच्चे को पीएचसी भेज दिया। वहां चिकित्सक ने बच्चे को मृत बता दिया। गुस्साए परिजन क्लीनिक पर जा पहुंचे। उन्होंने घेराव कर दिया। इस दौरान चिकित्सक भाग गया। सीएमओ डॉ. उमेश त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। बुधवार को दिखवाया जाएगा।
[ad_2]
Source link