[ad_1]
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा जिले में युवती के साथ युवक ने दरिंदगी की सारी हदें पार कर दीं। एक दिन युवती गांव में ही युवक के घर पर गई। युवक ने दुष्कर्म किया और दोस्तों से वीडियो बनवा लिया। बाद में दो साल तक ब्लैकमेल कर शारीरिक शोषण करता रहा। इसके बाद वीडियो वायरल कर दिया। युवती ने आरोपी सहित तीन युवकों के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है।
युवक के घर किसी काम से गई थी युवती
आरोप है कि दो वर्ष पूर्व के गांव के ही युवक के घर काम से गई थी। उस समय उसकी पत्नी व अन्य परिवारीजन बाहर थे। वहां उसके दोस्त सत्यवीर व देवेश मौजूद थे। युवक ने जबरन पकड़ लिया और दोस्तों से दुष्कर्म करने के दौरान का वीडियो बनवा लिया। आरोप है कि धमकी देकर कहा गया कि अब हम जब भी तुझको बुलाएंगे, आना पड़ेगा। अगर नहीं आई तो वीडियो वायरल कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें – Etah News: शादी के 11वें दिन खुल गई नई दुल्हन की पोल, बना रही थी खतरनाक प्लान, पति ने पहुंचाया जेल
दो वर्षों से कर रहा था दरिंदगी
इसके बाद दो वर्षों तक लगातार ब्लैकमेल कर शारीरिक शोषण करता रहा। जब शोषण होने की बात कही जाती तो वीडियो वायरल करने की धमकी देता था। आरोप है शोषण से परेशान होकर धमकी के बाद भी बुलाने पर नहीं गई तो आरोपियों ने वीडियो वायरल कर दिया है।
ये भी पढ़ें – ठगी: व्हाट्सएप पर बातें, वीडियो कॉल, आईटीबीपी के सेवानिवृत्त अफसर हो गए इतने मजबूर, देने पड़े सवा करोड़ रुपये
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
थाना प्रभारी रामेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
ये भी पढ़ें – UP: युवती के साथ कमरे में मिला यूपी 112 में तैनात सिपाही, टीम के साथ पहुंच गए सीओ, दरवाजा खुलवाया फिर जो हुआ..
[ad_2]
Source link