[ad_1]
पानी की किल्लत: बैलगाड़ी पर डिब्बे, बाल्टी रखकर हाथ से खींचते हुए निकलीं महिलाएं,
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में पीने के पानी की किल्लत से लोग परेशान हैं। भीषण गर्मी में पीने योग्य पानी न मिल पाने से लोगों में आक्रोश भी है। बुधवार को महिलाओं ने पानी की किल्लत को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने बैलगाड़ी पर डिब्बे, बाल्टी रखे। फिर हाथ से खींचकर पानी भरने के लिए निकलीं।
शहर में 10 स्थानों पर लीकेज होने से जलापूर्ति प्रभावित हो गई है। शहीद नगर में चार दिन से पानी नहीं आ रहा है। शहीद नगर के ई-ब्लाक स्थित जनता क्वार्टर में गंदा, बदबूदार पानी आने और सभी क्षेत्रों में जलापूर्ति न होने से लोग परेशान हैं। बुधवार को प्रदर्शन कर नाराजगी जताई गई। यमुनापार के कालिंदी विहार के भी कई क्षेत्रों में पानी नहीं आया।
यह भी पढ़ेंः- संबंध नहीं बनाने की इच्छा भी है बीमारी: घबराएं नहीं, इलाज संभव है, पढ़ें विशेषज्ञों की सलाह, कारण
पाइप लाइन में लीकेज की समस्या
इसके अलावा गोकुलपुरा में लीकेज होने की वजह से पानी की आपूर्ति बाधित रही। हरीपर्वत, छत्ता जोन में 10 जगह पानी की पाइप लाइन में लीकेज की समस्या होने पर जलकल की टीम ने मरम्मत कार्य किया। जलकल सचिव वीबी सिंह ने बताया कि जिन क्षेत्रों में पानी नहीं आ रहा है, वहां टैंकर से आपूर्ति की जाएगी।
[ad_2]
Source link