[ad_1]
पानी एक दिन भी नहीं आया, लेकिन लोगों को लाखों रुपए के बिल थमा दिए गए. साथ ही चेतावनी दी गई है. 15 दिन में बिल जमा करें नहीं तो आरसी जारी कर वसूली की जाएगी. दयालबाग के नगला हवेली के रहने वाले 73 वर्षीय गुलाब सिंह इस बात से परेशान है कि पानी तो नहीं आया. फिर इतने का बिल किस आधार थमा दिया. अकेले गुलाब सिंह ही ऐसे नहीं है, ऐसे दर्जनों लोग हैं. जिनको बिल भेजे गए हैं. क्षेत्रीय लोग इसके लिए कई बार धरना-प्रदर्शन कर विरोध जता चुके हंै. गुरुवार को भी लोगों ने कलक्ट्रेट मेें विरोध प्रदर्शन किया.
[ad_2]
Source link
पानी एक दिन नहीं आया, लाखों के बिल थमाए
previous post