[ad_1]
Mainpuri Murder Case
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मैनपुरी के किशनी के गांव गोकुलपुर में रिश्तों का कत्ल करने वाला शिववीर ने आखिर हत्याकांड को अंजाम क्यों दिया। यह बात अभी तक पहेली बनी हुई है। उस पर कर्ज अधिक हो गया था। या फिर ऐसी कोई बात थी। जिसे भी किसी के सामने बयां नहीं कर पा रहा था।
इस तरह का वीभत्स हत्याकांड निश्चित तौर पर आरोपी की घृणित मानसिकता को दर्शाता है। यह घृणा किस से और किस बात पर थी। इसका जवाब अभी तक किसी के पास नहीं है। गोकुलपुर अरसारा में अपने दो सगे भाइयों, भाई की नवविवाहित पत्नी, अपने बहनोई और भाई के एक दोस्त की जिस बेरहमी से हत्या की है।
उसे देख कर तो यही कहा जा सकता है कि जरूर कोई ऐसी वजह होगी। जो आरोपी के अंदर ही अंदर उसे उकसा रही होगी। वह बात न तो वह किसी से कह पा रहा था। न हीं वह उस वजह के साथ रह पा रहा था।
हत्याकांड को लेकर अभी तक कोई स्पष्ट वजह सामने नहीं आ सकी है। लेकिन यह तो साफ है कि जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है, वह आरोपी घृणित मानसिकता और नकारात्मक सोच को जाहिर करती है। लेकिन यह घृणा उसे किस से थी, इसकी वजह क्या थी। इन सवालों के जवाब मिलना भी बेहद जरूरी है।
[ad_2]
Source link