[ad_1]
Mainpuri Crime News
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मैनपुरी के किशनी में गांव गोकुलपुर में शनिवार की सुबह सुभाष के घर में मौत का मंजर देख हर कोई सहम गया। जगह-जगह खून ही खून था। वहीं छह शव देख परिवार व आस पड़ोस की महिलाओं की आंखों से आंसू बह निकले। वृद्ध सुभाष भी तीन बेटों का शव देख बेसुध होकर एक कोने में बैठे नजर आए।
गोकुलपुर अरसारा में शादी वाले घर में शुक्रवार की रात देर रात तक डीजे पर दूल्हा से लेकर परिवार व गांव के युवा थिरकते रहे। रात में एक बजे तक वहां जश्र का माहौल था। लेकिन इसके कुछ देर बाद डीजे बंद हो गया तो सभी सोने के लिए चले गए। घर पर सिर्फ नव विवाहित जोड़ा, परिजन व कुछ रिश्तेदार ही रह गए थे।
लेकिन सुबह होते ही शिववीर ने नरसंहार किया। वह मंजर देख ग्रामीण सहम गए। घर के दरवाजे से लेकर अंदर के कमरे, बरामदा और छत पर खून ही खून बिखरा हुआ था। फरसा से कटे हुए पांच शव पड़े इधर उधर पड़े थे। वहीं घर के पीछे ही इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले शिववीर की लाश भी थी।
सुभाष के घर में हुए इस हत्याकांड के मंजर को देख परिवार व ग्रामीण महिलाओं की आंखो से आंसू बह निकले। वहीं तीन जवान बेटों के शव सामने देख, वृद्ध सुभाष भी निढाल होकर एक कोने में बैठ गए। कुछ देर पहले तक जहां सुभाष बेटे की शादी और नई बहू के आने से बेहद खुश थे। वहीं छह हत्याओं के बाद उनकी आंखों में घटना का खौफ और चेहरे पर दर्द साफ नजर आ रहा था।
[ad_2]
Source link