[ad_1]
Mainpuri Murder Case
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बेटे की शादी हर मां-बाप का अरमान होती है। किशनी के गांव गोकुलपुर अरसारा में भी शुक्रवार को बेटे की शादी होकर आई थी तो पूरे परिवार ने बड़े अरमानों से नई बहू का स्वागत किया था। लेकिन उन्हें क्या पता था कि चंद घंटों में इन अरमानों का खून होने वाला है।
शनिवार शाम जब पोस्टमार्टम के बाद तीन बेटे और बहुओं की चिता सजी तो पूरे गांव के साथ ही आसमान भी रो दिया। बारिश के चलते काफी देर तक अंतिम संस्कार नहीं हो सका। किशनी के गांव गोकुलपुर अरसारा में पांच लोगों की हत्या के बाद युवक ने खुद भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी।
शनिवार को सुबह तड़के हुई घटना के बाद पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे थे। शनिवार शाम को तीन भाई और नई बहू का शव अंतिम संस्कार के लिए गांव पहुंचा तो हर आंख नम हो उठी। एक साथ तीन बेटों और नई बहू की चिता सजी तो आसमान भी रो पड़ा। देखते ही देखते मौसम बदला और बारिश शुरू हो गई।
इससे लगभग एक घंटे तक अंतिम संस्कार नहीं हो सका। बाद में जब बारिश बंद हुई तो चारों शवों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया। जिन बेटों को पिता का अंतिम संस्कार करना था, वे अब नहीं रहे थे। वहीं पिता की हालत ऐसी नहीं थी कि वे अपने बेटों और बहू का अंतिम संस्कार कर पाते। ऐसे में चचेरे भाई अजेंट सिंह ने चिता को मुखाग्नि दी।
[ad_2]
Source link