[ad_1]
Mainpuri Murder Case News
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मैनपुरी के गोकुलपुर में सामूहिक हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी की तीन साल की बेटी से जब लोग कहते हैं कि पिता अब दुनिया में नहीं रहे। लेकिन मासूम नहीं जानती है न रहना क्या होता है। वह सवाल करती है कि कब आएंगे।
इस पर हर कोई निरुत्तर हो जाता है। रविवार को परी की नजर खाली कमरों में रिश्तों की तलाश करती रही। आरोपी शिववीर ने जो किया उसकी सजा तो उसे मिल ही गई। लेकिन उसके जाने के बाद परिवार और दो मासूम अब खाली हो चुके घर में रिश्तों की तलाश कर रहे हैं।
आरोपी की तीन साल की बेटी परी ने रविवार को घर में बेतहाशा भीड़ देखी। पुलिस को देखा और रोते बिलखते परिजन को देखा। इन सब के बीच वह सहमी हुई रही। रविवार की सुबह के साथ ही उसकी नजर घर के खाली कमरों में चाचा, चाची, फूफा जैसे रिश्तों की तलाश करती दिखी। लेकिन वहां सन्नाटे के सिवा कुछ भी नहीं मिला।
मासूम ने कई लोगों से सवाल किए कि सब लोग कहां हैं। एक बार जवाब भी मिला कि उसके पिता, चाचा, चाची व अन्य अब इस दुनिया में नहीं रहे। लेकिन इसके जवाब में परी ने जो सवाल किया, उसने हर किसी को निरुत्तर कर दिया। मासूम परी नहीं जानती कि दुनिया में न रहना क्या होता है। उसने पूछ ही लिया कि कब आएंगे पापा और मां। इसका जवाब न तो उस मासूम को परिजन न ही कोई ग्रामीण दे सका
[ad_2]
Source link